मात्र 170 रुपये की सेविंग से बन जाएगा करोड़ों का फंड, जानें निवेश का फॉर्मूला

मात्र 170 रुपये की सेविंग से बन जाएगा करोड़ों का फंड, जानें निवेश का फॉर्मूला




SIP INVESTMENT: अगर आप निवेश प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी हो सकती है। निवेश करने से पहले आप अपने निवेश के हर एक पहलू को आसानी से समझ लें। निवेश करन के काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन आपको कहां पर निवेश करने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। इसके बारे में जानना बेहद जरुरी है।

अगर आप सहीं से प्लानिंग करते हैं तो आप अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं। अगर आप मंथली सिर्फ 5 हजार रुपये की सेविंग कर पीपीएफ या फिर एफडी या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप एक करोड़ तक का फंड तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें कितना फंड जमा कर सकते हैं।

निवेश से पहले ध्यान रखें ये बातें

वहीं निवेश के बारे में बात करें तो ये जानना जरुरी है कि आप निवेश के जोखिम से जुड़ें पहलुओं को ठीस से समझ लें। निवेश के समय कुछ बातों का ध्यान रख आप जोखिम से बच सकते हैं जैसे कि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी का हाई रिटर्न देखकर न खरीदें। क्यों कि शॉर्ट टर्म में ज्यादा जोखिम होता है



इसीलिए ये बेहतर है कि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें। कभी भी सारा पैसा एक ही तरह के निवेश में न डालें। केवल शेयर में लगने के बजाय निवेश के अलग-अलग ऑप्शन में गौर करें। अच्छा खासा रिटर्न पाने के लिए ये जरुरी है कि आप जल्द से निवेश को शुरू कर दें। आप जितनी जल्दी से निवेश को शुरू करते हैं आपको रिटर्न भी उतना ज्यादा मिलेगा।


एफडी या फिर म्यूचुअल फंड में ऐसे करें निवेश

अगर आप निवेश के किसी भी माध्यम से जुड़ें हैं। यदि आप 20 साल के हैंमात्र 170 रुपये की सेविंग से बन जाएगा करोड़ों का फंड, जानें निवेश का फॉर्मूला
नई दिल्ली SIP INVESTMENT: अगर आप निवेश प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी हो सकती है। निवेश करने से पहले आप अपने निवेश के हर एक पहलू को आसानी से समझ लें। निवेश करन के काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन आपको कहां पर निवेश करने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। इसके बारे में जानना बेहद जरुरी है।

अगर आप सहीं से प्लानिंग करते हैं तो आप अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं। अगर आप मंथली सिर्फ 5 हजार रुपये की सेविंग कर पीपीएफ या फिर एफडी या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप एक करोड़ तक का फंड तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें कितना फंड जमा कर सकते हैं।


SIP में मिलता है लोगों को तगड़ा रिटर्न

एसआईपी के द्वारा लोग लॉन्ग टर्म निवेश करने पर आप हर महीने 5 हजार रुपये का निवेश कर मोटा पैसा बना सकत हैं। मंथली 5 हजार रुपये का निवेयस करें तो 10 साल में आप 6 लाख तक का निवेश करेंगे। 10 सालों की मैच्योरिटी पर आपको 13.9 लाख रुपये तक का और 40 साल में 24 लाख के निवेश पर 15.5 करोडं रुपये तक का रिटर्न प्राप्त होगा। और मंथली 5 हजार रुपये पीपीएफ, एफडी या फिर म्यूचुअल फंड में निवेस करते हैं तो एक करोड़ं तक का फंड बना सकते हैं। यदि आप आपनी एफडी में 5 हजार यानि कि साल के 60 हजार रुपये या फिर 10 सालों के लिए 6 लाख तक का निवेश करते हैं तो आपको 6.5 फीसदी ब्याज दर से मैच्योरिटी पर 11 लाख 26 हजार 282 रुपये प्राप्त होंगे।


Published by.  Bull12345.blogspot.com

टिप्पणियाँ