आपके बजट में सस्ता ये PSU Power Stock
PTC INDIA
अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉसPSU Power Stock: शेयर बाजार में बजट से पहले तगड़ी हलचल है. नतीजों का भी असर मार्केट में स्टॉक एक्शन के रूप में देखने को मिल रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने उतार-चढ़ाव में खरीदारी के लिए आपके बजट में सस्ता शेयर पिक किया है. इसमें पावर सेक्टर का शेयर चुना है. मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए सरकारी कंपनी PTC India के शेयर को पसंद किया. साथ ही शेयर में हर गिरावट में SIP की भी राय दी हैअनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में PSU और पावर कंपनियां खासा फोकस में हैं. PTC India दोनों का मिक्स है. शेयर फिलहाल 213 रुपए के आसपास कारोबार कर रही. शेयर पर 1 से 2 साल के लिए 300 और 400 रुपए के बड़े टारगेट हैं. साथ ही शेयर में हर 5% की गिरावट पर SIP भी करने की राय है.
अनिल सिंघवी की पसंद
PTC India खरीदें
TGT: 300/400 रुपए
अवधि: 1 से 2 साल
पावर डिमांड बढ़ने का मिलेगा फायदा
मार्केट गुरु ने कहा कि पावर की डिमांड काफी मजबूत है. अगले 6 सालों तक पावर की डिमांड 10% से बढ़ने वाली है. PTC India की डिविडेंड यील्ड बहुत आकर्षक है, जोकि 3.7% की है. साथ ही शेयर में वैल्यू जबरदस्त है. PSU कंपनी का मार्केट कैप 6300 करोड़ रुपए है. जिसमें PFS का 2000 करोड़ रुपए का शेयर है. बता दें कि कंपनी की सब्सिडियरी PTC India फाइनेंशियल सर्विसेज है, जिसे PFS कहते हैं
साथ ही 1932 करोड़ रुपए का कैश है. 2000 करोड़ रुपए के अन्य एसेट्स हैं. यानी मार्केट कैप के मुकाबले एसेट्स ज्यादा है. इस लिहाज से शेयर आकर्षक वैल्युएशंस पर ट्रेड कर रहा है. शेयर 12 PE के आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि PSU स्टॉक को खरीदें. इसके फंडामेंटल काफी दमदार हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें