PM KISAN YOJN

अब पीएम किसान
 योजना मे 6000 की जगह 9000 मिलेगे 
      केन्द्र सरकार ने किसान नो कि आय बढाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए नए साल कि योजनाऐ बनालि है।
      नया साल देश के किसानों को बहुत कुछ देनेवाला है। मोदी सरकार ने 2024 में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूरी तरह से योजना बनालि है। इसके तहत किसानों को 6000 हजार रुपये प्रति वर्ष की जगह 9000 हजार रुपये मिलेंगे। एस के साथ-साथ फसलों की बीमा की सीमा भी बढ़ाई जाएगी। अब पीएम किसान सम्मानिधी योजना मे किसानो को सालाना 6000 कि जगह 9000 रुपयो और कि धन राशि दि जायेगी । 2024-25 के बजट चालु वित्तीय वर्ष से 39 फीसदी ज्यादा होगा । 
      
      कृषि मंत्रालय 2023-24 के लिए पीएम किसान योजना की राशि 60,000 करोड़ रु थी। वहीं पीएम फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए आवंटन राशि 17% बढ़ाई जा सकती है, जो कि 2023-24 के लिए 13,625 करोड़ रु थी। 2024-25 के केंद्रीय बजट (अंतरिम) में किसानों को सपोर्ट करने के लिए कृषि मंत्रालय के लिए 2 लाख करोड़ रु अलॉट किए जा सकते हैं। 
      
     ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मामले से जुड़े दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार 2024-25 के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है. जो चालू वित्त वर्ष में जारी 1.44 लाख करोड़ रुपये से करीब 39 फीसदी ज्यादा होगा. इससे किसानों को कई नई सौगातें मिलेंगी.
           जानकारी के मुताबिक, आगामी बजट के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसलों का बीमा कराया जाता है, जिसमें किसानों को काफी कम प्रीमियम देना होता है. इसके लिए किसानों को कुल प्रीमियम का सिर्फ 1.5 से 5 फीसदी ही देना होता है, जबकि बाकी रकम सरकार जमा करती है.

टिप्पणियाँ