विप्रो के बारे में बहुत ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आईटी सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी है.
सीधे टारगेट की बात करते हैं विप्रो पिछले लगभग 2 सालों में कोई भी रिटर्न नहीं दिया है और लगातार गिर है, और अगर आईटी सेक्टर में तेजी की बात करें तो पिछले 6 महीने में कुछ तेजी देखने को मिली है हमें,
पूरा का पूरा आईटी सेक्टर दौड़ रहा है इस समय इसका कारण यह है कि Fed Chairman बैंकों की आने वाले समय में ब्याज दरों को न बढ़ने का संकेत दिया है. इसलिए आईटी सेक्टर के लिए अच्छी खबर मानी जा सकती है
चलिए अब विप्रो के बारे में बात करें तो विप्रो में पिछले कई दिनों में तेजी बनी हुई है और अगर हम टेक्निकल बात करते हैं .. विप्रो में अच्छा ब्रेकआउट बन चुका है अब इस ब्रेकआउट को Sustain होना चाहिए यह ब्रेकआउट 470-480 Rs के बीच बना हुआ है अगर यह रुक जाता है और विप्रो इसके ऊपर निकलता है तब आप यहां पर इसमें कम से कम
अगले 6 महीना के अंदर ₹600 का टारगेट देख सकते हैं ऐसा टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से बताया जा रहा है जो की एक अनुमान है.
अपनी एनालिसिस खुद करें और नफे और नुकसान की जिम्मेदारी खुद तय करें
Published by. bull12345.blogspot.com
Demate account link
https://zerodha.com/open-account?c=AD1404
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें