सीप का मतलब होता है systematic investment plan ।
इसके तहत आप अपने पैसे को एक निश्चित किस्त के रूप में हर महीने निवेश करते हो । और वह निवेशित पैसा बाजार में अच्छी कंपनियों में लगाया जाता है ।
अब जैसे-जैसे उन कंपनियों का प्रॉफिट बढ़ता जाता है , उन कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ती जायेगी । वैसे-वैसे आपकी निवेश की कीमत भी बढ़ती जाती है । और आप धीरे-धीरे करके जो शिप के अमाउंट है उसके कारण से आपका पोर्टफोलियो बढ़ता जाता है ।
अब बात करते हैं कि शिप SIP कितनी होनी चाहिए
तो शिप आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितनी किस्त कटा सकते हो, कितने निवेश कर सकते हो । हम जितना ज्यादा निवेश करोगे उतना अच्छा , आप जिसे कम उम्र में निवेश करना शुरू करोगी उतना अच्छा है । तो आप इस तरह से सोच सकते हैं की जितना जल्दी और जितना ज्यादा निवेश करोगे उतना आपके लिए अच्छा है ।
तो कितना निवेश करना है आपकी फाइनेंशियल एबिलिटी के ऊपर निर्भर करता है ।
अब बात करते हैं कि शिप किस कंपनी में करनी चाहिए और कौन सी अच्छी SIP है तो इसके लिए मैं यहां पर एक बहुत सारा डिटेल डिस्क्रिप्शन दिया है, जहां से लेकर आप पढ़ सकते हो कि आपको कौन सी अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए , जो आने वाले समय में आपको बहुत अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं ।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा जवाब पसंद आया होगा अगर जवाब पसंद आया तो इसको आप अपवोट करके जरूर जाए और जवाब शेयर भी कर दे ।
Published by. bull12345.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें