चलिए आज आपको सीधे शेयर्स का नाम न बताकर वह तरीका ही बता दिया जाए जिससे आप 1 साल की अवधि में अच्छे रिटर्न्स देने वाले शेयर्स अपने आप ढूंढ पाए।
सालों पहले किसी ने बताया था कि भूखे को खाना खिलाकर उसकी मदद करने के बजाय आप उसे खाना कमाना सिखा कर उसकी ज्यादा मदद कर पाएंगे, क्योंकि कितने दिनों तक आप उसे खिलाएंगे?
तो आपको किसी भी शेयर में निम्न चीजें देखनी हैं, दिए गए 10 पॉइंट्स में से शेयर जितना संभव हो अधिकतम बिंदुओं को पूरा करता हुआ होना चाहिए।
कंपनी लगातार हर तिमाही में अपने व्यवसाय में ग्रोथ में हो।
कंपनी के खर्चे उसके रेवेन्यू जितने या उसके आसपास न हो, वरना कम्पनी काम तो खरबों में करेगी लेकिन खर्चों की वजह से net profit कुछ खास नही रहेगा, जैसे राजेश एक्सपोर्ट।
कम्पनी का व्यवसाय भविष्य आधारित होना चाहिए, ऐसा न हो कि आज तो बहुत अच्छा है लेकिन भविष्य में इनका कोई काम बचे ही नही।
कम्पनी की प्रति शेयर आमदनी positive होनी चाहिए और पिछले तिमाहियों की तुलना में बढ़ती हुई होनी चाहिए।
कम्पनी के निवेशकों में संस्थागत निवेशकों की संख्या अधिक होनी चाहिए जैसे एफआईआई, डीआईआई, म्यूचुअल फंड्स आदि, अगर ये सारे 20% से अधिक है और प्रमोटर भी 50% से अधिक हैं तो शेयर अच्छा कहा जायेगा।
शेयर के PeG और PE अनुपात क्रमशः 1 से और 10 से कम होने चाहिए।
कम्पनी का ROCE यानी return on capital employed हमेशा ROE यानी return on equity से ज्यादा होना चाहिए।
कम्पनी का व्यवसाय विस्तारवादी होना चाहिए, ये एक ही बिजनेस पर केंद्रित न हों।
कम्पनी का शेयर बाजार गिरावट में ही गिरे, किसी अन्य कारण से इसमें कभी कोई गिरावट न देखी गई हो। और गिरावट भी 10 से 20% तक ही देखी गई हो, ऐसा न हो गिरे तो 50 से 60% तक गिर जाए फिर महीनो तक आपके खरीदी मूल्य तक ही न जाए। जैसे पेटीएम
कम्पनी के कुल रिजर्व्स उसके द्वारा लिए गए ऋण से ज्यादा होने चाहिए, ऋण छोटी अवधि के होने चाहिए और कम से कम होने चाहिए। जिससे लोन की वजह से इसके डिफॉल्ट होने की संभावना नगण्य हो।
उदाहरण के लिए आंध्र पेपर। अन्य शेयर्स आप मुझे ढूंढ कर टिप्पणी में बताएं।
Published by. bull12345.blogspot.com
Demate account link
Open Demate Account with my link https://zerodha.com/open-account?c=AD1404
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें