शेयर बाजार की कुछ काली सच्चाई जिसके बारे में पता होना बेहद जरूरी है ।
1-शेयर बाजार में 99% पैसा केवल बड़े-बड़े उद्योगपति, निवेशक कमाते हैं
2-केवल वे लोग पैसा कमाते हैं जिनके पास कंपनी के अंदर की न्यूज़ इनकी जानकारी होती है
3- टीवी चैनल का काम छोटे निवेशकों को भटकाना, गलत न्यूज़ देना तथा डराना, लालच देना यही काम करती है
4-जो शेर बाजार को रेगुलेट करता है या उस को नियंत्रित करता है जिसे हम सेबी नाम से जानते हैं उसने अभी तक पूर्ण रूप से कमियों को पूरा नहीं किया, जिसके कारण पिछले घोटाले हुए है।
5-किसी भी कंपनी में प्रमोटर की १००% हिस्सेदारी नहीं होती है तो वह जानबूझकर अपने शेयर को गिराते हैं उसे वहां पर खरीद की ऊंचे दाम पर बेचते हैं।
6- आज भी बहुत सारी कंपनियां गलत तरीके से अपनी कंपनी बैलेंस शीट को झूठे अंकेक्षक ऑडिट करते हैं
7- NSE और BSE भी कई बार तकनीकी खराबी के बहाने से कई घोटाले को अंजाम देती है।
यहां पर ज्ञान देने वाले बहुत मिल जायेंगे, लेकिन ये आपको सपने बेचकर, जल्द अमीर बनने का सपना बेचकर खुद बहुत पैसा कमाते है। नीचे दी गई इमेज joke हैं, लेकिन ऐसे आज कल कई लोग कर रहे है
Published by. Bull12345.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें