निवेश करने वाले हर इंसान को यह सलाह दी जाती है कि वह अलग-अलग जगह पर अपने निवेश को करें । इसका फायदा यह होता है कि उसको अलग-अलग जगह से रिटर्न मिलते रहते हैं । और किसी एक जगह पर बाजार का क्रैश होने या किसी एक शेयर के क्रैश होने से उसके पोर्टफोलियो पर ज्यादा असर नहीं पड़ता । वहीं पर जब प्रॉफिट होता है तो लगभग सारी जगह से उसको प्रॉफिट मिलता रहता है और वह काफी अच्छा फायदा बना लेकर जाता है।
इंडेक्स फंड भी शेयर बाजार में निवेशकों को एक अलग तरीके से डायवर्सिफिकेशन करने के सहूलियत प्रदान करता है । तो आज हम जानेंगे कि इंडेक्स फंड क्या होता है यह कैसे काम करता है और इंडेक्स फंड के क्या फायदे होते है ।
इंडेक्स फंड क्या है ।
शेयर बाजार में कई प्रकार के इंडेक्स होते हैं जैसे कि निफ्टी 50 इंडेक्स, सेंसेक्स इंडेक्स , बैंक निफ़्टी इंडेक्स , निफ्टी आईटी इंडेक्स आदि । इस तरीके से काफी इंडेक्स वर्तमान समय में शेयर बाजार में उपलब्ध है ।
अगर कोई म्युचुअल फंड आपके पैसों को सीधा उस इंडेक्स में निवेश करें और उसी अनुपात में निवेश करें जिस इंडेक्स में शेयर है तो वह इंडेक्स फंड कहलाता है । आजकल बहुत सारे ऐसे म्युचुअल फंड है जो आपके पैसे को सीधा शेयर बाजार के किसी इंडेक्स में निवेश करते हैं वह इंडेक्स फंड कहलाते हैं । वर्तमान समय में निफ्टी 50 इंडेक्स फंड , NASDQ इंडेक्स फंड , निफ्टी IT इंडेक्स फंड आदि प्रचलित है ।
उदाहरण के लिए अगर किसी ने निफ्टी 50 इंडेक्स फंड में अपना निवेश किया है तो फंड मैनेजर आपके पैसों को निफ्टी 50 के सभी शेयर में निवेश कर देगा । तो जैसे ही निफ्टी 50 की प्राइस बढ़ती जाएगी वैसे ही आपके निवेश की प्राइस भी बढ़ती जाएगी । और इसमें आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि जिस हिसाब से निफ्टी फिफ्टी की प्राइस बढ़ेगी इस हिसाब से आपका फंड की प्राइस बढ़ती जाएगी ।
My demat account link 🔗
Open Demate Account with my link https://zerodha.com/open-account?c=AD1404
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें