IREDA ने बाजार बंद होने के बाद किया डील का
एलान, स्टॉक पर दिखेगा असरइरेडा ने इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ एक करार किया है. कंपनी ने बाजार के बंद होने के बाद इस करार की जानकारी दी है. इस करार के तहत इरेडा और इंडियन ओवरसीज बैंक मिलकर ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करेंगे. पिछले साल बाजार में लिस्ट हुआ इरेडा अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. आज हुए इस करार की खबर का बुधवार को स्टॉक पर असर देखने को मिल सकता है.
क्या दी है कंपनी ने जानकारी
शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने इंडियन ओवरसीज बैंक ने मंगलवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी के मुताबिक ये एमओयू की मदद से देश भर में फैले रीन्यूएबल प्रोजेक्ट्स के लिए को-लैंडिंग और लोन सिंडिकेशन के कदम उठाए जाएंगे. सिंडिकेट लोन बड़े लोन मुहैया कराने का एक तरीका होता है जहां पूरा कर्ज एक संस्थान न देकर एक से ज्यादा संस्थान मिलकर मुहैया कराते.
इरेडा का इससे पहले कई और बैंकों के साथ इसी तरह की डील हो चुकी है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं. इन बैंकों के साथ समझौते भी रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए को-लैंडिग और लोन सिंडिकेशन को लेकर हुए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें