Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G MRP लीक! लॉन्च से पहले ही सामने आया सबका रेटBy bull12345.blogspot.com

Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G MRP लीक! लॉन्च से पहले ही सामने आया सबका रेट
By  bull12345.blogspot.com

शाओमी रेडमी फैंस को बेसब्री से 4 जनवरी 2024 का इंतजार है। इसी दिन नई ‘रेडमी नोट 13 5जी’ सीरीज़ भारत में पेश होगी तथा Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी द्वारा फोंस की कीमत बताए जाने से पहले ही इनका MRP इंटरनेट पर लीक हो गया है। क्रोमा स्टोर पर यह सीरीज़ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हुई है और वहीं से बॉक्स प्राइस की डिटेल भी सामने आ गई है। तीनों मोबाइल्स के सभी वेरिएंट्स का एमआरपी आप आगे पढ़ सकते हैं।

रेडमी नोट 13 सीरीज़ की कीमत (लीक MRP)
Redmi Note 13 5G प्राइस
लीक में इस फोन के तीन मेमोरी वेरिएंट सामने आए हैं। इसके मुताबिक इनका एमआरपी क्रमश: 6GB RAM + 128GB Storage = 20,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB Storage = 22,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB Storage = 24,999 रुपये होगा।

Redmi Note 13 Pro 5G प्राइस
रेडमी नोट 13 प्रो 5जी फोन भी तीन वेरिएंट्स में भी लॉन्च हो सकता है। लीक में सामने आए एमआरपी की बात करें तो यह 8GB RAM + 128GB Storage = 28,999 रुपये , 8GB RAM + 256GB Storage = 30,999 रुपये तथा 12GB RAM + 256GB Storage = 32,999 रुपये है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G प्राइस
सीरीज़ का सबसे बड़ा और पावरफुल मॉडल रेडमी नोट 13 प्रो प्लस होगा। लीक के अनुसार यह तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा ​तथा इनका जो अधिकतम खुदरा मूल्य यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) सामने आया है वह 8GB RAM + 256GB Storage = 33,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB Storage = 35,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB Storage = 37,999 रुपये होगा।De


Home  मोबाइल  मोबाइल न्यूज

Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G MRP लीक! लॉन्च से पहले ही सामने आया सबका रेट

By Bull12345.blogspot.com

शाओमी रेडमी फैंस को बेसब्री से 4 जनवरी 2024 का इंतजार है। इसी दिन नई ‘रेडमी नोट 13 5जी’ सीरीज़ भारत में पेश होगी तथा Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी द्वारा फोंस की कीमत बताए जाने से पहले ही इनका MRP इंटरनेट पर लीक हो गया है। क्रोमा स्टोर पर यह सीरीज़ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हुई है और वहीं से बॉक्स प्राइस की डिटेल भी सामने आ गई है। तीनों मोबाइल्स के सभी वेरिएंट्स का एमआरपी आप आगे पढ़ सकते हैं।

रेडमी नोट 13 सीरीज़ की कीमत (लीक MRP)

Redmi Note 13 5G प्राइस

लीक में इस फोन के तीन मेमोरी वेरिएंट सामने आए हैं। इसके मुताबिक इनका एमआरपी क्रमश: 6GB RAM + 128GB Storage = 20,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB Storage = 22,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB Storage = 24,999 रुपये होगा।

Redmi Note 13 Pro 5G प्राइस

रेडमी नोट 13 प्रो 5जी फोन भी तीन वेरिएंट्स में भी लॉन्च हो सकता है। लीक में सामने आए एमआरपी की बात करें तो यह 8GB RAM + 128GB Storage = 28,999 रुपये , 8GB RAM + 256GB Storage = 30,999 रुपये तथा 12GB RAM + 256GB Storage = 32,999 रुपये है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G प्राइस

सीरीज़ का सबसे बड़ा और पावरफुल मॉडल रेडमी नोट 13 प्रो प्लस होगा। लीक के अनुसार यह तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा ​तथा इनका जो अधिकतम खुदरा मूल्य यानी मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) सामने आया है वह 8GB RAM + 256GB Storage = 33,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB Storage = 35,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB Storage = 37,999 रुपये होगा।

नोट : उपर बताई गई कीमत इन तीनों रेडमी स्मार्टफोंस का एमआरपी है। 91मोबाइल्स आपको बताना चाहता है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले सभी मोबाइल्स अपने MRP की तुलना में कम रेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। ऐसे में Redmi Note 13, Note 13 Pro और 13 Pro+ तीनों का सेलिंग प्राइस एमआरपी से कम ही रहेगा।

Redmi Note 13 5G Series इंडिया लॉन्च डिटेल

रेडमी नोट 13 5जी सीरीज़ 4 जनवरी 2024 को इंडिया में लॉन्च होगी। कंपनी अपने इन फोंस को ‘SuperNote’ कह रही है तथा सीरीज़ लॉन्च को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये पूरे देश में प्रसारित भी करेगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी रेडमी इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा यूट्यूब पर भी Redmi Note 13 5G Series इंडिया लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा। लॉन्च को अपने फोन पर लाइव देखने के लिए 

Redmi Note 13 5G स्पेसिफिकेशन्स

6.67″ 120Hz AMOLED display

MediaTek Dimensity 6080

8GB memory expansion

100MP Dual Rear Camera

16MP Selfie Camera

33W 5,000 Battery

स्क्रीन : रेडमी नोट 13 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : इस रेडमी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी : रेडमी नोट 13 5जी स्मार्टफोन रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस तकनीक के साथ फोन की इंटरनल 12जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी रैम भी जोड़कर इसे 20जीबी रैम की ताकत प्रदान की जा सकती है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वी​डियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 13 5G फोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 1080p 30fps की क्षमता से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 13 5जी के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Redmi Note 13 5G को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

Redmi Note 13 Pro/ Note 13 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स

6.67″ 1.5K 120Hz AMOLED

Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (नोट 13 प्रो+)

MediaTek Dimensity 7200 (नोट 13 प्रो)

16GB RAM + 512GB Storage

200MP Rear Camera

120W 5,000mAh Battery (नोट 13 प्रो+)

67W 5,100mAh Battery (नोट 13 प्रो)

डिस्प्ले : Redmi Note 13 Pro+ और Redmi Note 13 Pro में 6.67-इंच का 1.5K FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है।

प्रोसेसर : Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डीमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। जबकि Redmi Note 13 Pro में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है।

स्टोरेज : Redmi Note 13 Pro+ में 16GB तक रैम + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज है। जबकि Redmi Note 13 Pro, 8GB रैम से लेकर 16GB रैम के साथ + 512GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।

कैमरा : कैमरा फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोंस OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर से लैस हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

बैटरी : Redmi Note 13 Pro+ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी वाला फोन है। जबकि Redmi Note 13 Pro में 5,100mAh बैटरी मात्र 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 


टिप्पणियाँ